सहाब! डंडा बैंक संचालकों के चलते मेने पति को खो दिया अब राजीनामा का दबाव बना रहे है, घर पर पत्थर फैंक रहे है

शिवपुरी। बीते 26 ​सितम्बर को शहर के विवेकानंद कॉलोनी में एक युवक द्धारा सुसाईड के मामले में आज नया मोड आया है। आज मृतक की पत्नि ने इस मामले में आरोपी पांचों युवकों पर पत्थर फिकवाने और जबरन राजीनामा कराने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां एसपी ने मामले में कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए सुनीता दीक्षित ने बताया कि उसके पति लवकुश उर्फ सोनू दीक्षित पुत्र सुरेशचन्द दीक्षित निवासी ग्राम ऐचवाडा तह. बैराड हाल निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी को मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान प्रताडित करने से मृत्यु हुई है। जिसकी एफआईआर कोतवाली में दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपीयों के खिलाफ धारा 306, 34 भा.द.वि. के तहत प्रकरण 5 लोगों के विरूद्ध कायम हुआ है।

जिसमें मुख्य आरोपी संजय शर्मा निवासी टी.वी. टॉवर के नीचे शिवपुरी जमानत पर रिहा होकर आया है व चार आरोपीगण भूपेन्द्र बाथम, पंकज मित्तल सम्मी, सकूर खान आदि फरार चल रहे है इनके द्वारा प्रार्थिया व परिवार के सदस्यों को राजीनामा करने हेतु दवाव बनाने मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि इस मामले का मुख्य आरोपी संजय शर्मा निवासी टी.वी. टॉवर के नीचे शिवपुरी जमानत पर रिहा हो हो गया है । एवं अन्य चार आरोपीगण भूपेन्द्र बाथम, पंकज मित्तल, सम्मी सकूर खान आदि फरार चल रहे है उक्त आरोपीगण प्रार्थिया व परिवार के सदस्यों पर आये दिन अपने अन्य साथियों सहित आ रहे है व अपने रिश्तेदारों से दवाव बना रहे है और बोल रहा है कि तुमने जो 5 सदस्यों के विरूद्ध प्रकरण कायम करवाया गया है उसमें अपना राजीनामा पेश करो नहीं तो अभी तो तेरे पति को जान से मारा है इसी प्रकार तुझे व तेरे परिवार के सदस्यों को जान से मार दिया जावेगा पता नहीं चलेगा ।

पीडिता ने बताया है कि उक्त लोगों ने हमारे घर विवेकानंद कॉलोनी रात के समय आकर पत्थर आदि भी फेंके थे जिसके डर के कारण वह अपना विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी से कमरा खाली कर अपने गांव ग्राम ऐचवाडा तह बैराड मे पहुंच गई है। प्रार्थिया व परिवार के सदस्य शिवपुरी में भी निवासरत है उनको भी जान माल का खतरा बना हुआ है। इस मामले के आरोपी खुलेआम घूम रहे है और आये दिन दबाव बनाने से पूरा परिवार भयभीत व परेशान बने हुये है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *