लगातार 1 माह से हडताल पर है पटवारी: अपने कामों के लिए परेशान है पब्लिक,पटवारी मानने तैयार नहीं

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में बीते एक माह से पटवारी हडताल पर है। बीते 28 अगस्त से पटवारी हडताल पर चले गए है। वह लगातार अपनी मांगों को लेकर हडताल कर रहे है। परंतु उसके बाद भी प्रशासन इनकी मांगों को सुनने तैयार नहीं है और यह पटवारी भी जब तक मांग सुनी नहीं जाएगी तब तक हटने तैयार नहीं है। प्रशासन और पटवारीयों की हट धर्मिता के चलते पब्लिक दोनों के बीच पिस रही है।
क्या है मांगे।
पटवारीयों ने मांगे रखी है उसमें उन्होंने बताया है कि वह 56 विभागों के काम करते आए है। परंतु उन्हें शासन महत्व नहीं दे रहा। उन्होंने बताया है कि उनकी पे ग्रेड 2800 रूपए है जो कि पिछले 25 वर्षो से लंबित है उसे दिया जाए। इसके साथ ही उन्हें 258 रूपए ग्रह भत्ता मिलता है जिसे 3 हजार रूपए प्रतिमाह किया जाए। इसके साथ ही उन्हें यात्रा भत्ता 300 रूपए मिलाता है उसे 2 हजार रूपए किया जाए। इसके साथ ही अतिरिक्त हल्का उन्हें 500 रूपए मिलता है इसमें उन्होंने मांग की है कि अतिरिक्त हल्का मिलने पर काम भी दो गुना हो जाता है। इसे बढाकर बेतन का 25 प्रतिशत किया जाए।
पटवारी संघ शिवपुरी ने बताया है कि अगर उनकी यह मांगे स्वीकार नहीं हुई और अगर इसी बीच आचार संहिता लग जाती है तो वह इस हडताल को यही समाप्त कर चुनाव कराकर फिर से हडताल पर चले जाएगे।
