बाईक से अहमदाबाद से भिंड जा रहे थे भिंड के दो दोस्त, शिवपुरी में डिवाईडर से टकरा गए,एक की हालात नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के 18 वीं बटालियन से आ रही है। जहां अपनी बाईक से अहमदावाद से भिंड जा रहे दो दोस्त शिवपुरी में हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में एक युवक की हालात नाजुक बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र के रहने वाले गुलाब सिंह भदौरिया और उमरी क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र राजावत बाइक पर सवार होकर अहमदाबाद से अपने गृह जिले भिंड की ओर जा रहे थे। बताया गया कि सफर के दौरान उन्हें नींद का झोंका आ गया। इससे बाइक असंतुलित होकर 18वीं बटालियन के पास हाइवे के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर गंभीर रूप से घायल हुए धर्मेंद्र राजावत को ग्वालियर रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *