कक्काजू की गिरफ्तारी की मांग कर रही है भाजपा,सभी समाज ने कक्काजू के समर्थन में दिए ज्ञापन

शिवपुरी। जिले के पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू को लेकर भाजपा भले ही उन्हें घेरने का प्रयास कर रही है। दूसरी और केपी सिंह कक्काजू पर हुई एफआईआर को लेकर लगभग सभी समाज के पदाधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपकर एफआईआर को रद्द कराने की मांग की है। अब मात्र भाजपा ही इस मामले में केपी सिह कक्काजू की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। इसे लेकर आज भाजपा महिला मोर्चा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है। महिला मोर्चा ने पिछोर थाने में विधायक केपी सिंह कक्काजू पर महिलाओं के विषय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को मुद्दा बनाकर मामला दर्ज कराया था। इसके अतिरिक्त बुधवार को कोली समाज ने भी एक ज्ञापन सौंप कर FIR खारिज करने की मांग की है।

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे ने बताया कि पिछोर विधायक ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है। महिलाओं का सार्वजनिक रूप से अपमान किया है जो कि अति निदनीय है। पिछोर विधायक के खिलाफ थाना पिछोर में केस दर्ज किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, और ना ही चालान पेश किया गया। महिलाओं ने एसपी को दिया ज्ञापन में मांग की है कि वह विधायक एवं आम जनता में भेदभाव ना करें और पिछोर विधायक पर जो मामला दर्ज हुआ है उसमें अन्य धाराएं का इजाफा कर गिरफ्तारी की जाए। अगर 10 दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कोली समाज बोली एफआईआर हो रद्द
इधर, पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू पर हुई FIR के विरोध में बुधवार को कोली समाज ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से दर्ज की गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है। कल्पना सिंहोरिया ने बताया कि पिछोर के वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। वह पिछले 30 वर्षों से पिछोर विधानसभा से विधायक हैं, और इस दौरान कभी भी उनके द्वारा महिलाओं को लेकर कोई भी विवादित बयान नहीं दिया है।

वह हमेशा महिलाओं का सम्मान करते आ रहे हैं। 30 सालों से लगातार केपी सिंह पिछोर विधानसभा से विधायक रहे हैं। भाजपा अब तक उन्हें नहीं हरा सकी है आगामी चुनाव आने के चलते भाजपा के द्वारा उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक से एफआईआर की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर को खारिज करने सहित वीडियो को तोड़मडोकर कर पेश करने वाले आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *