युवक को सांप ने काटा: परिजन झांड फूंक में लगे रहे,जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे,युवक की मौत हो गई

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सैमरीखुर्द गांव से आ रही है। जहां एक 30 साल के युवक को सांप ने काट लिया। जिससे युवक की हालात बिगडने लगी। परिजनों ने इस मामले में अंध विश्वास पर ध्यान देते हुए झांड फूंक में जुटे रहे। परंतु युवक की हालात लगातार विगडती रही और हालात यह हो गई कि जब युवक बिल्कुल मरणासन्न हालात में पहुंचा तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार इंद्रसेन पुत्र पहलवान आदिवासी उम्र 30 साल निवासी सैमरीखुर्द अपने घर में सो रहा था। तभी उसे किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में इलाज की जगह एक दूसरे गांव में ले जाकर युवक की झाड़-फूंक कराई, लेकिन जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे बदरवास नगर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से युवक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया। परंतु जैसे ही उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *