घर से गणेश विसर्जन की कहकर निकले युवक की लटकी मिली लाश: परिजन बोले सरपंच और उसके साथियों ने हत्या की है, मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के टोरिया ग खुर्द गांव से आ रही है। जहां घर से गणेश विसर्जन की कहकर निकले एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। इस मामले में परिजनों ने गांव से सरपंच और उसके पांच साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने का घेराब कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने पांचों आरोपीयों के खिलाफ उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के आनुसार मृतक के चाचा नरेश जाटव ने बताया कि हमारी पुरानी रंजिश गांव के सरपंच महेंद्र ठाकुर से चल रही थी। परसों महेंद्र ने दिनेश जाटव को जान से खत्म करने की धमकी दी थी। मंगलवार की रात दिनेश जाटव गांव के गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान दिनेश के साथ सरपंच महेंद्र सिंह ठाकुर, शंकर बाल्मीकि, रामपाल ठाकुर, बीरेंद्र बाल्मीकि भोला बाल्मीकि ने चुनावी रंजिश के चलते गांव के बाहर मारपीट कर दी थी। बुधवार सुबह दिनेश जाटव का शव घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
मृतक दिनेश की रानी जाटव ने बताया कि हमारा परिवार गांव में रहता है। मेरे पति ने गांव के बाहर सड़क पर मकान बनवा लिया था। जिसमें मवेश बंधे रहते है। उन्ही की देखरेख करने के लिए मेरे पति रात के समय मकान पर रुकते थे। रानी जाटव का आरोप है कि सरपंच महेंद्र सिंह ठाकुर, शंकर बाल्मीकि, रामपाल ठाकुर, बीरेंद्र बाल्मीकि भोला बाल्मीकि ने घर में घुसकर मारपीट की फिर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर लटका दिया।
मृतक का शव सुबह उसके घर पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। सुबह मृतक के भाई की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच की गई थी। बाद में मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस सरपंच महेंद्र सिंह ठाकुर, शंकर बाल्मीकि, रामपाल ठाकुर, बीरेन्द्र बाल्मीकि भोला बाल्मीकि के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।