सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम: नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात चुरा ले चोर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां चोरों ने सूने मकान से लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर की अलमारी में रखी एक लाख नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात ले गए।

जानकरी के आनुसार पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में आयुर्वेद अस्पताल के पास राधा रानी के मंदिर के पास रहने वाले भागीरथ शर्मा ने बताया कि 26 सितम्बर को में अपनी पत्नी के साथ अपने मकान में ताले डालकर आपने पैतृक गांव आकुर्सी गया हुआ था। मकान की चाबी में अपने पडोसी को दे गया था।

आज 27 सितम्बर की सुबह पास के मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा ने घर के ताले टूटे होने की सूचना फोन पर दी है। घर आकर देखा तो घर के पांच कमरों के ताले टूटे हुए पड़े थे और सामन बिखरा हुआ पड़ा था। एक कमरे की अलमारी का टाला टूटा पड़ा था। उसमें रखे करीब 1 लाख रुपये नकदी, दो सोने की चेन, 4 सोने की अंगूठी, एक डेढ़ टोले का मंगलसूत्र चोरी हो चुका था।

बताया गया है कि चोर कमरे में रखी चांदी की भगवान कृष्ण की छोटी मूर्ति को अपने साथ नहीं ले गए। चोरी की शिकायत भागीरथ शर्मा देहात थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *