बुजुर्ग दंपत्ति ने पी ली इल्ली की दवाई:बोले इस दबाई से इल्ली नहीं मरी तो चखकर देखी थी कि वह मरते है या नहीं….

शिवपुरी। खबर शहर के मेडीकल कॉलेज से आ रही है। जहां आज शाम 75 वर्षीय एक दंपत्ति मेडीकल कॉलेज में जहरीला पदार्थ खाकर भर्ती हुए। दोनों पति पत्नि ने साथ में इल्ली मारने की दबाई का सेवन किया। जिससे दोनों की हालात बिगडने लगी। परिजनों ने तत्काल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जब इस बुजुर्ग दंपत्ति से जहरीले पदार्थ खाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने चौकाने बाली बात बताई। दंपत्ति ने बताया कि इस दबाई को वह खेत में फसल में इल्ली मारने के लिए लेकर आए थे। परंतु इस दबाई से इल्ली नहीं मरी तो उन्होंने इसे चखकर देखा कि आखिर वह मरते है यहा नही।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के पिपरौदा गांव के रहने वाले 75 साल के मथुरा लाल लोधी ने बताया कि मैंने सोयाबीन की फसल में इल्ली मारने की दवा का छिड़काव किया था। लेकिन दवा के छिड़काव के बाद भी सोयाबीन की फसल में लगी इल्ली नहीं मरी और फसल बर्बादी की कगार पर आ गई। मुझे लगा कि मेरी फसल नकली दवा के डालने से हुई है।

इसी के चलते सोमवार को मैंने और मेरी पत्नी लुमियाबाई लोधी उम्र 75 साल ने फसल में डालने वाली दवा को चखकर देख लिया था। जिससे मेरी और मेरी पत्नी की तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद बच्चों ने हम दोनों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *