TAXI से उतरते ही कल्ला चौहान ने पकड लिया बहन की बेटी का हाथ, गंदी बात…..

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र बेरखेडी गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने अपनी बहन की बेटी से साथ हुई गंदी हरकत और मारपीट की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई हेै। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथी अन्य युवतीयों की भी मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 28 साल की महिला निवासी जेल कॉलोनी कोलारस ने शिकायत करते हुए बताया कि वह डोगरपुर में रविन्द्र जाट के यहां मजदूरी करने गए अपनी 8 अन्य महिलाओं के साथ गई थी। जब वह लौटकर ट्रेक्सी से आई तो रास्ते में बेरखेडी के पास ट्रेक्सी रूकी तो आरोपी कल्ला चौहान ने उसकी बहन की बेटी का हाथ पकडकर उसे ट्रेक्सी से खींच लिया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगा।
जब उसने और उसकी साथी अन्य युवतीयों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लाठीं से सभी की मारपीट शुरू कर दी। जैसे तैसे वह भागकर थाने पहुंची। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ छेडछाड सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।