धोकेबाज GF: पति दो बार BF के साथ पत्नी को रंगे हाथों पकड़ चुका का, इसलिए मिलने के बहाने GF के जरिए बुलवाया और शिवपुरी के युवक की हत्या कर दी

शिवपुरी। खबर ग्वालियर जिले के पनिहार थाना क्षेत्र की है जहां बीते दिनों खेत में मिली एक शिवपुरी के मगरोनी के युवक की लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी शादीशुदा प्रेमिका, प्रेमिका के पति और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक को इसकी शादीशुदा प्रेमिका में मिलने के लिए बुलाया था और प्यार में धोखा देते हुए अपने पति और भाई के साथ मिलकर चाकुओं से गोंदकर युवक की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार पनिहार थाना स्थित खेरिया कछाई गांव में एक खेत में दो दिन पहले एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। मृतक की शिनाख्त शिवपुरी के नरवर मगरौनी निवासी रामनरेश गुर्जर उम्र 22 साल के रूप में हुई थी। यह रहने वाला तो शिवपुरी जिले के मगरोनी का था, लेकिन पनिहार थाना में 20 सितंबर से उसकी गुमशुदगी दर्ज थी।
इस मामले में लाश मिलने के बाद मृतक के दोस्त शेरू गुर्जर ने पुलिस को बताया कि मृतक रामनरेश की शादी शुदा प्रेमिका कोमेश गुर्जर इसी गांव की रहने वाली है। 18 सितंबर को उसी से मिलने के लिए शेरू के साथ रामनरेश खेरिया कछाई गांव की पुलिया के पास पहुंचा था। पुलिया के पास उसे छोड़कर शेरू चला गया था। इसके बाद काफी देर तक उसने इंतजार किया ना तो रामनरेश का कॉल आया न ही फोन लगा। वह लौटकर नहीं आया तो शेरू वापस लौट गया। अगले दिन पनिहार आकर उसने रामनरेश के परिजन के साथ मिलकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी इस मामले में 24 सितंबर को पुलिस को प्रेमी की लाश बाजरे के खेत में मिली थी।
प्रेमिका ने जाल में फसाकर बुलाया था,और करा दी प्रेमी की हत्या,जब तक मौत नही हुई चाकुओं से गोंदते रहे आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है की जब उसका प्रेमी अपने दोस्त की बाइक से उतरकर पुलिया से पैदल पैदल अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा तो उसे नहीं पता था कि पास ही उसकी हत्या के इरादे से कोमेश का पति कृष्णा गुर्जर, भाई दिलीप गुर्जर वहां छुपे हुए हैं। जैसे ही उसने बाजरे के खेत में अपनी प्रेमिका का हाथ थामा तभी प्रेमिका कोमेश के भाई ने रामनरेश को पकड़ लिया और उसके पति कृष्णा ने चाकू से ताबड़तोड़ कई बार कर दिए। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई वह चाकू पर चाकू मारते रहे। इसके बाद उन्होंने कोमेश को वहां से जाने को कहा और लाश को खेत के अंदर और गहराई में छोड़ दिया। जिससे वह सात दिन तक वहीं सड़ती रही।
कई घंटे की पूछताछ के बाद टूटी प्रेमिका
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मामले का खुलासा करने का निर्देश पनिहार थाना प्रभारी को दिए थे। इस मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका कोमेश को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रामनरेश उसके पास नहीं आया था, जबकि मृतक के दोस्त का कहना था कि वह उसे खेरिया कछाई छोड़कर गया था। कोमेश से उसकी मोबाइल पर लगातार बातचीत हो रही थी, इसके बाद पुलिस ने कोमेश से कई घंटे लगातार पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदल रही थी। जब पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो महिला टूट गई और प्रेमी के बार-बार परेशान करने पर पति, भाई द्वारा हत्या करने की बात कुबूली है। जिसके बाद पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी पति प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ चुका था
बताया गया है मृतक रामनरेश व कोमेश के बीच प्रेम प्रसंग था। कई बार वह कोमेश से मिलने के लिए आया था। दो बार कोमेश और रामनरेश को उसका पति पकड़ चुका था और समझाया भी था। घटना से कुछ दिन पहले भी कोमेश के पति ने उसे रामनरेश से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा था। इसके बाद कोमेश के पति व भाई ने रामनरेश को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली थी। कोमेश से बातचीत के बहाने रामनरेश को कॉल कर बुलवाया और उसकी हत्या कर दी।
इनका कहना है
हमारे पनिहार थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा हमारी टीम ने कर लिया है। युवक की हत्या प्रेमिका, उसके पति और भाई ने मिलकर की थी। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजेश सिंह चंदेल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर
