खबर का बडा असर: शांतिनगर में अवैध रूप से रोड का निर्माण करा रहा था भू- माफिया तनुज गोयल, JCB जप्त

हार्दिक गुप्ता@ कोलारस। बडी खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहां कोलारस में आज प्रशासन ने एक भू माफिया पर बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस मुद्दे को लगातार स्वतंत्र शिवपुरी प्रमुखता से उठा रहा था। उसके बाद आज प्रशासन ने इस मामले में बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि कोलारस में स्टेशन रोड पर भू माफिया तनुज गोयल शांतिनगर नाम से अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहा था। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि यह भू माफिया इस कॉलोनी में बिना टीएनसीपी पास कराए वोर्ड पर टीएनसीपी की स्वीकृति सहित अन्य कॉलोनाईजरों की सभी परमीशन की बात कहकर लोगों को गुमराह कर प्लॉट बेच रहा था। इस मामले में बीते कुछ दिनों पहले प्रशासन ने इस भू माफिया पर कार्यवाही भी की।

परंतु उसके बाबजूद भी भू माफिया के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने शांतिनगर कॉलोनी में रोड डालने के लिए स्टेशन रोड को बंद कर उस पर मुरम डाल दी। सबसे अहम बात यह है कि यह भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह खुलेआम बोर्ड लगाकर टीएनसीपी और अन्य परमीशन होने का दाबा कर लोगों को ठग रहे है। इस मामले की सूचना स्वतंत्र शिवपुरी ने प्रशासन को दी। प्रशासन ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर जेसीबी को जप्त कर लिया है।
इनका कहना है
इस भू माफिया द्धारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रोड पर डाल दी गई थी। साथ ही उसके बाद अवैध रूप से यह रोड का निर्माण करा रहा था। जिसके चलते हमने जेसीबी को जप्त कर लिया है। डंपर हमारे आने से पहले भाग गए थे। हम इस डंपर का भी पता लगा रहे है,इसपर भी कार्यवाही करेंगे।
लज्जाराम राजौरिया, नायब तहसीलदार कोलारस
हमें सूचना मिली थी कि एक कॉलोनाईजर ने रोड पर मुरम डाल रखी थी। जिससे रोड बंद हो गया था। इस सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची। जहां रोड का काम किया जा रहा था। तहसीलदार भी मौके पर आ गए है। हम इस जेसीबी को जप्त कर थाने ले जा रहे है।
विजय यादव,एसडीओपी कोलारस