जनसुनवाई में पहुंची सुसाईड अटैम्प्ट बाली नर्स: बोली मुझे मानसिक रोगी बनाना चाहते है डीन,ज्योनिंग नहीं दे रहे

शिवपुरी। बीते 4 सितम्बर को मेडीकल कॉलेज में एक नर्स द्धारा अपने ही ​डीन पर प्रताणना का आरोप लगाने के बाद से सुर्खियों में आई नर्स लोकेश नामदेव एक बार फिर चर्चा में है। अब नर्स लोकेश नामदेव ने अपने डीन पर उसे फिर से प्रताणित करने और पूर्णत: स्वस्थ होने के बाद भी ज्योनिंग नहीं देने का आरोप लगाया है।

कलेक्टर को शिकायत करते हुए मेडीकल कॉलेज में पदस्थ लोकेश नामदेव ने बताया कि आज भी कुछ स्टाफ एवं अधीक्षक अधिष्ठाता द्वारा मुझे परेशान किया गया था। इन्हीं परेशानियों के चलते मैंने 4 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज के वार्ड में सुसाइड अटैम्प्ड करने का प्रयास भी किया था, लेकिन डॉक्टरों द्वारा मुझे बचा लिया गया। स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद 15 सितम्बर से मैं अपनी जॉइनिंग मांग रही हूं। आज दिनांक तक मुझे जॉइनिंग नहीं दी जा रही है।

जबकि 18 सितम्बर को कमेटी का गठन कर मेरी मानसिक और शारीरिक स्थिति सामान्य बताई गई है। फिर सितम्बर को मुझे मानसिक आरोग्य शाला ग्वालियर का पत्र देकर मुझे षडयंत्र पूर्वक मनोरोगी करार देने के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। जबकि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं। वहां पर जाने के बाद पता चला कि यह अधिष्ठाता का षडयंत्र था। वहां के डॉक्टरों द्वारा मानसिक रोगियों के बीच मुझे 10 दिनों के लिए एडमिट होने का बोला गया है। जिसकी शिकायत मैंने कमिश्नर ग्वालियर को भी की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *