गणेश विसर्जन के DJ पर चल रहे थे समाज विशेष के गाने, जमकर पथराव,युवक को मारी गोली

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां डीजे पर समाज विशेष को लेकर गाने बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गए। इस भिडंत में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष में देशी कट्टे से फायर झौंक दिया। जिससे गोली युवक के हाथ में लगी है। युवक को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हां युवक का उपचार जारी है। यहां बता दे बीते कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने डीजे पर समाज विशेष के गानों को बजाने पर रोक लगाई थी। परंतु उसके बाबजूद भी डीजे बाले बाबू युवाओं में जोश भरने के लिए समाज विशेष के गाने चला रहे है।
यह घटना नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम चकरामपुर की है। जहां गणेश विसर्जन के दौरान यह घटना घटित हुई है। बताया गया है कि चकरामपुर गांव में गणेश विसर्जन का डीजे निकल रहा था। इस डीजे पर कुशवाह समाज का एक गाना चल रहा था। तभी इस गाने पर आरोपी योगेन्द्र भदौरिया ने आपत्ति दर्ज कराई। यह आपत्ति कुशवाह समाज के लोगों को नागवार गुजरी और दोनों और से जमकर पत्थर बाजी होने लगी। यह विबाद बढता देख आरोपी योगेन्द्र भदौरिया उर्फ भोला और उसका भाई महेन्द्र भदौरिया देशी कट्टा लेकर आए और इस कट्टे से फायर झौंक दिया। गोली दिनेश कुशवाह पुत्र वीरसिंह कुशवाह उम्र 24 साल के हाथ में लगी है। जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराय गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।