सहाब! आरोपी बिजली की डीपी का तेल चुराते है,मेरे बेटे ने चोरी करते देख लिया इसलिए उसकी करंट से हत्या कर दी,मोबाईल भी गायब है,बेटे के हत्यारोपीयों पर मामला दर्ज करो

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने पुलिस अधीक्षक से अपने बेटे की हत्या करने का आरोप गांव के ही युवकों पर लगाया है। इस मामले में युवक का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या कर इस हादसे को एक्सीडेंट बताने करंट के तारों के बीच में डाल दिया है। इस मामले की जांच के बाद आरोपीयों पर कार्यवाही की मांग पीडित पिता ने की है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए मुकेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी जुंगीपुर थाना पिछोर ने बताया है कि बीते 7 सितम्बर को उसका बेटे रूपेन्द्र यादव घर से जन्माष्ठमी मनाने की कहकर निकला था। परंतु सुबह उसकी लाश बिजली के खंबे के पास मेें मिली है। पीडित पिता का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या पीयूश,जीतेन्द्र गब्बर,बंटू ने की है। पिता का आरोप है कि उक्त सभी दोस्त क्षेत्र में बिजली के खंबो पर से तार,डीपी का तेल चोरी की घटना करते है। बीते दिनों भी संभवत: यह चोरी कर रहे थे। तभी उसने बेटे ने उन्हे चोरी करते देख लिया होगा। जिसके चलते यह मामला खुल न जाए इसलिए उसके बेटे की हत्या कर लाश को करंट के पास फैंक दिया।
पिता का आरोप है कि उसके बेटे के पास आॅप्पो कंपनी का मोबाईल था। परंतु उक्त आरोपीयों ने उसका मोबाईल भी गायब कर दिया है। जिसके चलते पीडित पिता ने मोबाईल को खोजकर सीडीआर के जरिए मामले का दूध का दूध पानी का पानी करने की गुहार लगाई है।
