गणेश समारोह भव्यता की ओर, मंच प्रतियोगिता आज से ,यशोधरा राजे सिंधिया होगी मुख्यातिथि

शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में विगत 38 वर्षों से चल रहे भव्य गणेश समारोह हो अपने अंतिम चरण में है गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक भक्ति भाव में लीन नगर वासी अब भगवान गणपति की विदाई की तैयारी में जुटे हैं समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि आज शाम 8:00 बजे से गणेश चौक विजय स्तंभ कस्टम गेट पर बने भव्य मंच से श्री गणेश पूजन के साथ विदाई कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ हो जाएगी।
दिनांक 27 सितंबर को समिति ने नृत्य प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की है जो भी प्रतियोगी अपनी प्रतिभा का परिचय मंच से देना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन श्याम कलर लैब कल्पना एक्सरे के सामने से करवा ले प्रतियोगिता में गाने पूर्व की भांति ही सामाजिक धार्मिक तथा देशभक्त पर ही आधारित होने चाहिए , इस बार नगर में एक से बढ़कर एक बड़े एवं सुंदर गणेश भगवान विराजमान है नगर वासी शाम होते ही उनकी आराधना में लीन हो जाते हैं।
समिति में सभी नगर वासियों से आग्रह किया है कि भगवान गणपति की विदाई भक्ति भाव से भव्य रूप से करें इसमें नगर ही नहीं दूर दराज से भी लाखों की संख्या में भक्ति अपने नगर का विदाई समारोह देखने आते हैं यह कार्यक्रम आपका है आपसे ही नगर की शोभा है सर्वधर्म समभाव पर आधारित गणेश समारोह अपने आप में अनूठा है इसे शांति व सौहार्द के वातावरण में मनाए।
जिसका सबको इंतजार रहता है वह घड़ी 28 सितंबर है इस दिन भगवान गणपति सुंदर विमान में सज कर हमसे विदा लेंगे उनके साथ-साथ सुंदर बैंड सुंदर झांकियां साथ-साथ ही निकलेंगे दिनांक 27 के चयनित प्रतियोगी 28 की नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे और देर रात तक सभी धर्म प्रेमी समाज प्रेमी पूरे नगर में प्रसादी वितरण करेंगे। जिसका रात भर दूर दराज व नगर के लोग आनंद लेकर गणपति भगवान को विदा करेंगे इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने यशोधरा राजे सिंधिया इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि होगी।