तेल से भरा टैंकर पलटा: तेल लूटने ग्रामीण टूट पडे,पुलिस पहुंची तब भागे ग्रामीण

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा चौराहे के पास स्थिति गांधी पेट्रोल पंप से आ रही है। जहां आज एक गाय को बचाने के फेर में एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे पलट गया। इस मामले की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी। ग्रामीण वहां जा पहुंचे और वहां ग्रामीणों में तेल को लूटने की होड सी लग गई। इस मामले की सूचना पर थाना प्रभारी कोलारस जीतेन्द्र मावई मौके पर पहुंचे और पुलिस को देखने के बाद ग्रामीण वहां से भागे।इस हादसे में टैंकर का ड्रायवर घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह गुना की ओर से पाम तेल से भरा टैंकर क्रमांक एमएच 46 एफ 3696 ग्वालियर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांधी पेट्रोल पंप के पास गाय बचाने के फेर में टैंकर फोरलेन हाईवे से नीचे उतर कर पलट गया। टैंकर के पलट जाने से टैंकर में भरा पाम तेल फैलने लगा। तेल से भरे टैंकर की भनक लगते ही ग्रामीण तेल को भरने खाली बर्तन लेकर पहुंच गए लेकिन तब तक इसकी सूचना कोलारस थाना पुलिस को भी लग चुकी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र मावई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हटाकर तेल लूटने से बचाया।
कोलारस थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि तेल से भरा टैंकर आज सुबह 5 बजे पलट गया था। इस घटना में टैंकर का ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह पुत्र साधू सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। ड्रायवर की हालात नाजुक बताई जा रही है।
