सोनू- मोनू के गल्ला गोदाम से चना की 30 बोरी चुराकर ले गए चोर,लोडिंग CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक गल्ला गोदाम से चोरों ने लोडिंग के जरिए 30 बोरी चना चोरी कर लिया। उक्त माल को चोरी कर ले जा रही लोडिंग कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब सीसीटीव्ही के आधार पर उक्त लोडिंग का पीछा कर रही है।

जानकारी के अनुसार गोदाम मालिक सोनू जैन ने बताया कि मेरा गोदाम मानीपुरा-लाल पुलिया के बीच साया होटल के सामने हैं। मेरे गोदाम पर चना किस्म G5 का स्टॉक रखा हुआ था। 25 सितंबर की रात अज्ञात चोर मेरे गोदाम की दीवार फलांग कर गोदाम में प्रवेश किये फिर गोदाम के जीनों की मदद से चने के 30 कट्टे चोरी कर ले गए। चोरी वारदात में इस्तेमाल लोडिंग वाहन के आने और जाने का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। सोनू जैन ने बताया कि प्रति चने के कट्टे का वजन 30 किलो था। चोरी की वारदात से उसे करीब 50 हजार का नुकसान हुआ। इसकी शिकायत कला राजस्थानी में दर्ज कराई गई है कोलारस थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *