स​हाब! जनपद सदस्य और उसके भांजे FACEBOOK पर हथियारों के साथ फोटो डाल रहे है,उसे धमका रहे है,झूठी FIR की धमकी दे रहे है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने जनपद सदस्य शिवकुमार रावत और उसके भांजों पर धमकी देने और झूठी एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत करते हुए पीडित युवक ने शोसल मीडिया का भी उल्लेक किया है। जिसमें युवक ने बताया है कि उसके धमकाने के उद्देश्य से यह सभी शोसल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डाल रहे है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए रंजीत रावत पुत्र प्रकाश रावत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम किरौली थाना सिरसौद ने बताया है कि मेरी माता उर्मिला रावत द्वारा जनपद सदस्य शिवकुमार के भाई सुमरन रावत पुत्र प्पू रावत निवासी ग्राम किरौली और 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि इन आरोपितों द्धारा शासकीय बोर एवं शासकीय तालाब कब्जा कर लिया है। इस मामले की शिकायत करने कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा। जहां उन्होंने जाकर देखा तो शिकायत सत्य पाई गई और नायब तहसीलदार ने तत्काल आरोपीयों के कब्जे से बोर को मुक्त कराया।

तब से यह सभी लोग उससे दुश्मनी बना ली। जिसपर से शिवकुमार रावत ने उसे धमकी दी कि वह 2 माह बाद सबको देख लेगा। उसके बाद जब टीम चली गई तो आरोपीयों ने उसे जमकर गाली गलौच की। इसी दौरान युवक को धमकाने के उद्देश्य से आरोपीयों ने ह है कि इन्स्टाग्राम आई.डी. / सोशल मिडिया पर अंकेश रावत, शिवकुमार रावत, शेरू रावत, संदीप रावत, मनोज रावत द्वारा बन्दूक से फायर करते फोटो डाले हैं। युवक का आरोप है कि यह फोटों इन लोगों ने उसे धमकाने के उद्देश्य से डाले है। जिससे वह भयवीत है। पीडित युवक का कहना है कि उसे अब डर है कि यह लोग उसे किसी झूठे केस में फसाएंगे। जिसके चलते पीडित् ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *