सहाब! जिसके बीबी और बच्चे है वह किन्नर बनकर बसूली कर रहा है,उसका मेडीकल कराया जाए

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी ​फरियाद लेकर आए किन्नर समुदाय के कुछ लोगों ने कलेक्टर से अपने यहां एक फर्जी किन्नर की शिकायत दर्ज कराई है। किन्नरों का आरोप है कि एक युवक उनके क्षेत्र में बसूली कर रहा है। वह अपने आप को किन्नर बताता है और वह किन्नर नहीं है फिर भी वह जबरन बसूली कर रहा है। इस मामले में पीडित किन्नरों ने कलेक्टर से युवक का मेडीकल परीक्षण कराने की गुहार लगाई है।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए मिथलेश वंशकार किन्नर पुत्र रघुवर वशंकर निवासी ग्राम जरगवां अब्बल तह, करैरा थाना दिनारा ने बताया है कि करैरा के फर्जी किन्नर आशा नायक जो फर्जी है। जो किन्नर का रूप धारण कर आम लोगों व करैरा में निवास करने वालों से जबरन पैसा वसूल करती है तथा दंबंग प्राकृति का फर्जी किन्नर है लोगों को पैसा न देने पर लडाई झगडा व मार पीट करने पर आमादा हो जाती है। व वो करैरा के पूर्ण रूप से किन्नर है जिनका पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है। उनको भी जान से मारने की धमकी देती है और बोलती है कि यहां करैरा में मेरा नाम चलता है यहां पर तुम लोग यहां बधाई मागने नही आ सकती।

पीडित किन्नर ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर बताया है कि किन्नर आशा नायक के यहां बीबी बच्चे सब है फिर भी वह किन्नर बनकर बसूली कर रही है। इस मामले में किन्नरों ने आशा नायक का मेडीकल परीक्षण कराने की गुहार कलेक्टर से लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *