SP OFFICE के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा: लिव इन पार्टनर की प्रताड़ना से तंग महिला ने आत्महत्या के इरादे से काट ली हाथ की नस

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लिव इन पार्टनर की प्रताड़ना से तंग आकर एक 24 वर्षीय महिला ने आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नस काट ली। महिला के इस कदम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया पुलिस ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की हालत खतरे से बाहर बताई है।

जानकारी के अनुसार नरवर की रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला ने आज सोमवार को अपने 2 साल के बेटे के साथ अपने लिव इन पार्टनर टीपू खान की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची थी। जहां महिला ने अचानक से अपनी हाथ की नस ब्लेड से काट ली जिससे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंभ मच गया महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां महिला ने बताया कि वह 3 साल पहले नरवर में मजदूरी करने जाती थी। मजदूर करते समय टीपू खान निवासी नरवर मुझे मिल गया वह शादी शुदा था।

लेकिन उसने अपने आप को अविवाहित बताया टीपू के साथ में बिना शादी के साथ रहने लगी. इस रिलेशनशिप से एक बच्चा भी हुआ, जब मैने टीपू से शादी करने की कही तो वह मुकर गया। इसकी शिकायत मैने पुलिस से की जिस पर से टीपू पर 376 का मामला दर्ज हो गया। मामला न्यायालय में पहुंचा तो टीपू के पिता कमला खान भाई राशिद खान ने मेरे पर दबाब बनाकर और साथ में रखने का विश्वास दिलाते हुए मेरे न्यायालय में बयान बदलवा दिए है। इसके बाद टीपू खान जेल से बाहर आ गया तभी से ना तो टीपू खान मुझे साथ रख रहा ना ही मेरे बेटे का हक उसे दे रहा। महिला ने बताया कि उसने ये कदम टीपू को सजा दिलाने के लिए उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *