भू- माफियाओ ने नहीं छोडा भारत माता पार्क,नदी पर बना डाली प्रायवेट पुलिया,प्रशासन ने काम रूकवाया

सतेन्द्र उपाध्याय@ शिवपुरी। इन दिनों पूरे जिले में भू माफियाओं का बोलबाला है। भू माफिया खुलेआम खेत में कॉलोनी काट रहे है। प्रशासन आंखे बंद कर बैठा हुआ है। ऐसा ही मामला कोलारस से सामने आया है। जहां एक भू माफिया ने प्रशासन की आंखो में धूल झौंकते हुए सबसे ज्यादा चर्चित भारत माता पार्क पर ही अतिक्रमण करते हुए रास्ता निकाल लिया है। इतना ही नही इस भू माफिया ने नदी पर भी अपनी जमींन में रास्ता देने के लिए प्रायवेट पुलिया तक का निर्माण करा डाला।
बताया जा रहा है कि यह पूरा कारनामा नगर पंचायत के अधिकारीयो की मिली भगत से अंजाम दिया जा रहा है। जहां भू माफिया द्धारा भारत माता पार्क के लिए आरक्षित शासकीय जमींन पर से रास्ता निकलाते हुए अपनी जमींन में जाने के लिए एनजीटी के आदेश तो ठीक प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर गुंजारी नदी पर ही प्रायवेट पुलिया का निर्माण करा डाला। बताया जा रहा है कि इस मामले में भू माफिया द्धारा नपा अधिकारीयों को गुमराह करने के लिए एसडीएम की परमीशन की बात तक कह डाली।
जब यह मामला स्वतंत्र शिवपुरी के संज्ञान में आया और स्वतंत्र शिवपुरी की टीम ने इस मामले को लेकर एसडीएम से बात की तो उन्होंने तत्काल अमले को भेजकर काम को रूकवा दिया है। हांलाकि प्रशासन ने इस जमींन पर काम को तो रूकवा दिया है। परंतु इस भू माफिया पर शासकीय जमींन पर से रास्ता और नदी पर बिना अनुमति के पुलिया निर्माण के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। अब देखना यह है कि इस मामले में एसडीएम क्या कार्यवाही करते है।
इनका कहना है।
यह मामला मेरे संज्ञान में आपके द्धारा ही लाया गया था। इस मामले में हमने तत्काल टीम भेजकर काम रूकवा दिया है। हम मामले की जांच करा रहे है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
मोतीलाल अहिरवार,एसडीएम कोलारस।