तेज रफ्तार कार ने महिला को उडाया,पीलिया का बंध कटाने जा रहे दंपत्ति सहित 10 साल का बच्चा घायल

शिवपुरी ।खबर जिले के आगरा मुंबई नेशनल हाईवे से आ रही है जहां पडौरा चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक महिला को टक्कर मार दी वहीं एक बाइक पर सवार होकर पीलिया का बंध काटने लेवा जा रहे एक दंपति और उनका 10 साल का बेटा सड़क हादसे का शिकार हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पिपरई गांव का निवासी हिम्मत अपनी पत्नी और बेटे पंजाब के साथ बाइक पर सवार होकर लेवा गांव में पीलिया रोग का बंध काटने जा रहा था तभी तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई, हादसे में हिम्मत पंजाब और गुड्डी घायल हो गए। वहीं एक दूसरे हादसे में पड़ौरा चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार क्रमांक यूपी 16 बी जे 5540 ने बाइक से जा रही महिला में पीछे से टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। फिलहाल महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।