भाभी से अवैध संबंध का शक: युवक को खंबे से बांधकर जमकर पीटा,पांच के खिलाफ मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के रामनगर गधाई गांव से आ रही है। जहां भाभी से अवैध संबंधों के शक पर पांच लोगों ने एक युवक को खंबे से बांधकर जमकर पीटा है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार वीरन पुत्र देवपाल बघेल उम्र 28 साल निवासी रामनगर गधाई ने पुलिस थाना करैरा में शिकायत करते हुए बताया है कि 13 सितंबर को मैं दिहायला गांव अपनी बुआ के यहां गया था। 15 सितम्बर की रात 12 बजे में कमरे में सो रहा था तभी मेरी बुआ का लड़का सुरेंद्र बघेल आया और मुझे कमरे के बाहर बुला कर ले गया जहां सुरेंद्र के परिवार के वाले लाल बघेल, सालिकराम बघेल, सुरेश बघेल और बल्लू बघेल खड़े थे।
सुरेंद्र मुझ पर उसकी भाभी के साथ मेरे अवैध संबंध होने के आरोप लगाते हुए गाली बकने लगा। जब मैंने मना किया तो सभी ने मुझे बिजली के खंभे से बांध दिया और रात भर मेरे साथ मारपीट की।सुबह गांव के लोगों ने मुझे खोला था। में जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बुआ के गांव से भागकर अपने गांव पहुंचा। जहां मैने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवार को बताया। आज वह शिकायत दर्ज कराने करैरा थाने पहुंचा है।
पीडित का आरोप है कि आरोपी सुरेन्द्र को शक है कि उसकी भाभी से अवैध संबंध है इसी शक के चलते आरोपीयो ने इस बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में करैरा थाना पुलिस ने सुरेंद्र बघेल, बारे लाल बघेल, सालिकराम बघेल, सुरेश बघेल और बल्लू बघेल के खिलाफ जान से मारने की धमकी सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में है।