HDB फायनेंस कंपनी की कर्मचारी शिवानी शर्मा ने कलेक्शन एजेंट प्रदीप रावत को दिला दिए किस्त के पैसे कंपनी में जमा नहीं किए,शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां एचडीबी फायनेंस कंपनी ने एक उपभोक्ता के साथ फ्रॉड किया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलि मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अमन शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उन्होंने एसडीबी फायनेंस कंपनी से 3 माह पहले एक बाईक फायनेंस कराई थी। इस फाइनेंस की किस्त वह समय समय पर जमा करता रहता था। बीते 20 अगस्त को उसके मोबाईन नंबर पर एचडीबी कंपनी की शिवानी शर्मा ने फोन लगाकर किस्त मांगी तो अमन ने किसी एजेंट को भेजने की कहा। जिसपर से शिवानी शर्मा ने कलेक्शन एजेंट प्रदीप रावत को किस्त लेने भेज दिया। जिसपर से पीडित ने किस्त के पैसे दे दिए तो एजेंट ने कहा कि वह कार्यालय पहुंचकर इसे अपडेट करा देगा।
परंतु जब उसने अपने अकाउंट का स्टमेंट चैक कराया तो सामने आया कि किस्त के पैसे तो लोन अमाउंट में जमा नहीं हुए। जब अमन ने प्रदीप रावत को फोन लगाकर पूछा कि किस्त अपडेट क्यों नहीं हुई है तो प्रदीप ने बोला कि उसने पैसे शिवानी मेडम को दे दिए है आप शिवानी मेंडम से बात कर ले। उसके बाद युवक ने शिवानी मेडम को फोन लगाया तो शिवानी मेडम ने फोन नहीं उठाया।
पीडित का आरोप है कि प्रदीप रावत और शिवानी शर्मा ने मिलकर उसके पैसे गायब कर दिए है। इस मामले में पीडित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए दोनों पर कार्यवाही की मांग की है।