तेज रफ्तार PANCH कार ने 25 साल के नीरज को उड़ाया, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के मरोरा गांव से आ रही है जहां एक 25 साल के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नीरज पुत्र कमर सिंह परिहार उम्र 25 साल निवासी रामखेड़ी अपने घर से बैराड़ की ओर जा रहा था तभी मरौरा तिराहे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पंच कार ने युवक को उड़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को जप्त कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      