अपहरण और RAPE के मामले का आरोपी 4 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने अपरहण सहित दुष्कर्म के मामले लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।
जानकरी के अनुसार सुभाषपुरा नरेश उर्फ नरसी आदिवासी पुत्र लालहंस आदिवासी उम्र 42 साल निवासी ग्राम जमोनिया थाना गोपालपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी आईपीसी की धारा 363, 366, 376 का स्थायी वारंटी था।
आरोपी ने सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में रेप की वारदात को अंजाम दिया था। तभी आरोपी फरार चल रहा था। आज रविवार को आरोपी को चोरपुरा की पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
Advertisement