बड़ी खबर: अतरंगी माननीय खबर छापने पर गुना के पत्रकार पर शिवपुरी में मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां आज एक गुना जिले के पत्रकार पर शिवपुरी के दिनारा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। पत्रकार पर आरोप है कि पत्रकार ने बिना तथ्य के यह खबर प्रकाशित की है।
दिनारा थाने में शिकायत करते हुए भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर यादव ने शिकायत करते हुए बताया है कि गुना के पत्रकार जालम सिंह किरार ने अपने अखबार में भाजपा की छवि को धुलित करने के उद्देश्य से अपने अखबार में एक खबर प्रकाशित की है। जिससे उनकी भावनाओं को आहत पहुंची है। यह खबर पूरी तरह के तथ्यहीन और कूटरचित है।
पुलिस थाना दिनारा में शिकायत करते हुए दिनारा पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा अध्यक्ष रणवीर यादव ने बताया है कि जालम सिंह किरार गुना में समाचार पत्र चलाता है। उनके द्वारा एमपी के अतरंगी माननीय, वीडियो मैसेज आए सामने शीर्षक से फर्जी व कूटरचित खबरें व वीडियो प्रसारित किए हैं। इन्हें जनता में भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं को बदनाम करने के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है। पुलिस ने आरोपी पत्रकार जालम सिंह पर धारा 153, 384, 385 और 469 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सूत्रों की मानें तो मंत्री स्तर के नेता के दखल के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस यह मामला अब तूल भी पकड़ रहा है।
