सट्टा किंग मनोज नाई सहित: 6 आदतन अपराधी जिलाबदर

शिवपुरी। आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की अनुशंसा पर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा छः आदतन अपराधियों को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह एवं छह माह के लिए निष्कासित किया है।

अपराधियों को किया जिलाबदर

  1. रिंकू उर्फ दिलीप राजपूत पुत्र प्रेमसिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी बस स्टे ण्ड मगरौनी चौकी थाना नरवर जिला शिवपुरी 2. मंगल पुत्र रामदास लोधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम ढंगी नयागांव थाना पिछोर जिला शिवपुरी 3. राजेश पुत्र पूरन जैन उम्र 49 साल निवासी अकाझिरी थाना रन्नौगद जिला शिवपुरी 4. मनोज सेन पुत्र स्वर. रामजीलाल सेन उम्र 42 साल निवासी राजपुरा रोड़ शिवपुरी थाना देहात जिला शिवपुरी 5. जीतू उर्फ जीतेन्द्रन कुशवाह पुत्र नारायण कुशवाह उम्र 33 निवासी ग्राम बारई थाना बदरवास जिला शिवपुरी 6. सौरभ यादव पिता उदय सिंह उर्फ उधम सिंह कुशवाह थाना नरवर को जिलाबदर किये जाने का आदेश पारित किया गया है ।
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *