किराए के कमरे में सो रही थी शासकीय शिक्षिका : चाकू की नोंक पर उठाया, बोला चल जल्दी कपड़े उतार और…….

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है जहां सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के साथ अज्ञात नकाबपोश ने चाकू की नोक पर गलत काम करने का प्रयास किया। शिक्षिका ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन अपने बचाव में आरोपी के चाकू से शिक्षिका की ऊंगलियां जख्मी हो गई।
जानकरी आनुसार शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि मैं गांव में पूर्व सरपंच के मकान में रहती हूं। उसी गांव के स्कूल में पढ़ाती हूं। गुरुवार की रात मैं अपने कमरे सो रही थी। करीब एक बजे एक नकाबपोश बदमाश हाथ में चाकू लेकर मेरे कमरे में आया और मेरी गर्दन पर चाकू लगाकर पहले उसने मुझे उठाया। चाकू की नोंक पर मुझे अंदर वाले कमरे में ले जाकर कपड़े उतारने का कहने लगा।
मैंने बदमाश को धक्का देकर वहां से भाग गई। भागते वक्त उसका चाकू मेरे हाथ की ऊंगलियों में लग गया। इससे ऊंगलियां जख्मी हो गई। परिजनों को बुलाने के बाद मैंने इसकी शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।