पति की BIKE लेकर प्रेमी साथ फुर्रर्र हो गई दो बच्चों की मां, पति परेशान, बोला तीन दिन से बच्चों ने खाना नहीं खाया

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र राई गांव से आ रही है। जहां 30 साल की महिला को कि दो बच्चों की मां है वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। महिला प्रेमी के साथ भाग गई वहां तक तो ठीक है। परंतु महिला अपने प्रेमी के लिए अपने पति की बाईक भी लेकर गई है। इस मामले की शिकायत पीडित पति ने कोलारस थाने में की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम राई के एक 35 साल के युवक ने कोलारस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी पत्नि उम्र 30 साल ने बीते 6 सितम्बर को उसे उससे कहा कि वह उसकी बाईक को घर छोडकर काम पर चला जाए। उसे डॉक्टर के पास जाना है। इसके साथ ही उसने अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेज दिया और वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई।
पीडित पति ने बताया है कि उसकी पत्नि अपने साथ उसकी बाईक और उसके सोने चांदी के गहने भी लेकर गई है। इस मामले में पीडित पति ने महिला के प्रेमी बंटी उर्फ करन पुत्र खेरू के खिलाफ कार्यवाही कर पत्नि को बरामद करने की गुहार लगाई है। पीडित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके बच्चों ने तीन दिन से खाना नहीं खाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।