सट्टे का रट्टा: सट्टे में हार गया था 8 लाख रूपए,दो युवकों पर धोखाधडी कर पैसे डबल करने की FIR करा दी

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने आज दो युवकों पर धोखाधडी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी है। यह पूरा मामला प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस थाने में फरियादी रवि पुत्र दयाराम जाटव ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी पहचान देवेन्द्र उर्फ लाला ढीमर से थी मैं उस पर विश्वास भी करता था। 6 सितम्बर की दोपहर मेरा दोस्त देवेन्द्र उर्फ लाला ढीमर मेरे घर अपने एक दोस्त अभिषेक के साथ आया था। जहां दोनों ने मुझे पैसा डबल करने की बात कही थी। दोनों ने मुझे झांसे में लेकर 12 लाख रूपये मांगे और शाम तक वापस 24 लाख रुपये देने की बात कही। कुछ ही घंटों की बात होने के चलते मैने पैसों की व्यवस्था कर दोनों को 12 लाख रुपये दे दिए।

शाम के समय जब मैंने अभिषेक और देवेन्द्र से अपने 24 लाख रुपए मांगे तो दोनों ने मुझे पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। जब मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो दोनों ने मिलकर मुझे जान से खत्म करने की धमकी दी थी। पहले मुझे डर लगा लेकिन बाद में मैंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला सट्टे के रट्टे का है। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रभारी मंत्री के यहां से फोन आने के बाद इस मामले में दोनों आरोपीयों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह भी है कि इस मामले में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया। परंतु पैसे डबल करने के आरोप की पुलिस पुष्टि कैसे करेंगी। यह सबाल खडा हो रहा है।

इनका कहना है
जो ​शिकायत फरियादी ने दर्ज कराई है उस आधार पर हमने आरोपी के खिलाफ पैसा डबल करने के चलते धोखाधडी की एफआईआर दर्ज की है। अब सट्टै का मामला होता तो इस मामले में 2 से 5 हजार का लेनदेन होता। यह 12 लाख रूपए नगद देने की बात कह रहा ​है तो यह मामला धोखाधडी का ही लग रहा है। हम मामले की जांच कर रहे है।
जीतेन्द्र मावई,थाना प्रभारी कोलारस

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *