बेटी के जन्मदिन पर पिता ने जरूरतमंद बच्चे के लिए किया रक्तदान

शिवपुरी। दूसरों की सेवा ही सर्वोपरि धर्म है अपने लिए तो सभी जीते हैं परंतु दूसरों के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा की मिसाल आज कुमारी वर्षा कुशवाह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुनील कुशवाह फोटोग्राफर ने एक जरूरतमंद बालक को जिला चिकित्सालय पहुंचकर O+ पॉजिटिव ब्लड देकर सेवा का कार्य कर रक्तदान किया।
जबकि आधुनिक युग में अधिकांश व्यक्ति केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते हैं।
इस तरह जरूरतमंद की सेवा आप और हम भी कर सकते हैं। फोटोग्राफर सुनील कुशवाह का कहना है आज मुझे दूसरी बार रक्तदान करने का अबसर मिला और अत्यंत खुशी महसूस हो रही है और समय-समय पर मैं इस तरह के सेवा कार्य करता रहूंगा।
Advertisement