दो पत्नियों को लेकर संकट में कांग्रेस के विधायक प्रागीलाल, भाजपा चुनाव से पहले बना रही है मुद्दा

करैरा। जिले के करैरा विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा विधायक और केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसंवत जाटव को हराकर विधानसभा पहुंचे प्रागीलाल जाटव की जनता के बीच पकड भले ही कमजोर नहीं हो पाई है। परंतु प्रागीलाल के गले की फांस उनकी दो पत्नि बनती दिखाई दे रही है। इसके लेर अब न्यायालय में एक याचिका भी दाखिल की गई है। अब इस याचिका को लेकर भाजपा प्रागीलाल को घेरने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी नवीन सिंह के द्वारा करैरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रागी लाल जाटव के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है जिसमें आरोप लगाते हुए बताया गया है कि विधायक प्रागीलाल जाटव ने वर्ष 2020 के विधानसभा उप चुनाव के समय प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आवेदन के साथ शपथ पत्र में अपने जीवन का आय व्यय परिवार की पोजीशन, न्यायालय में चल रहे मुकदमों का हवाला चुनाव आयोग को दिया था। इस एफीडेविड को आधार बनाकर ग्वालियर के नवीन सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका लगाई है।
उक्त याचिका को दायर करते हुए नवीन यादव ने कहा है कि करैरा विधानसभा के विधायक प्रागीलाल जाटव ने दो शादियां की है। उनकी पत्नि मिथिला जाटव और रामदुलारी जाटव है। इसके साथ ही दोनों के समग्र आईडी और वोटर कार्ड भी उन्होंने पेश किए है। इसपर उन्होंने नयायालय को बताया है कि प्रागीलाल जाटव ने चुनाव में दिए गए एफीडेविड में दो पत्नियों की जानकारी को छुपाया है। अब इसे लेकर याचिकाकर्ता का कहना है कि उन्होंंने यह गलती जानबूझकर की है तो उनपर कार्यवाही भी बनती है।