गोटू ने पब्लिक के साथ पहुंचकर घेरा बिजली घर,5 दिन से नहीं आ रही बिजली,जमकर किया प्रदर्शन

शिवपुरी। आज ​​जिले के कोलारस विधानसभा में अभी हाल ही में भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल हुए गोटू ने आज बिजली विभाग के कार्यालय का घेराब कर दिया। गोटू का कहना है कि 4 से 5 दिन से बिजली नहीं आ रही। जिसके चलते पूरा क्षेत्र परेशान है। इसी को लेकर आज वह एकजुट होकर बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान उन्होने कहा कि बीते 4 से 5 दिन से वह बिजली को लेकर परेशान है। यहां फीडर के जिम्मेदारों की मनमर्जी के चलते यहां विजली नहीं छोड रहे। साथ ही रात में 1 से डेढ घंटे तक बिजली दोडते है वह भी बीच बीच में काट देते है। जिसके चलते पूरा क्षेत्र पानी की पूर्ति तक के लिए परेशान है। न मबेसियों को पानी मिल रहा है और न ही लोगों को जिसके चलते उनकी खडी फसल भी सूख रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *