अपने घर जा रहा था युवक,दो युवक आए, तौलियां से गला दबाया और मोबाईल और पैसे लूट ले गए

शिवपुरी। खबर जिले के तेदुआ थाना क्षेत्र के पाली तिराहे से आ रही है। जहां एक आदिवासी युवक के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना तेदुंआ में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बबलू पुत्र बनवारी आदिवासी उम्र 26 साल निवासी बूढी राई अपने घर जा रहा था। तभी पाली तिराहे के पास दो अज्ञात बाईकर्स बदमाशों ने उसके गले में डली तौलिया से उसका गला दबाते हुए उसके पास से 4500 रूपए नगद और मोबाईल लूटकर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पीडित युवक ने इस घटना में प्रयुक्त बाईक का नंबर भी पुलिस को बताया है। जिसपर से पुलिस अब उक्त बाईक चालकों की खोज कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *