मामा के यहां जाने के लिए निकली थी 12 साल की नीतू रास्ता भटक गई,16 दिन बाद दस्तयाब,SI ने राखी बंधवाकर किया सुपुर्द

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम भितरगुवां गांव से 16 दिन पहले गायब एक 12 साल की मासूम को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। उक्त मासूम अपने घर से मामा के यहां जाना चाहती थी परंतु वह रास्ता भटक गई और वह बीते 16 दिन तक यहां बहां घूमती रही।
जानकारी के अनुसार बीते 16 दिन पहले 12 साल की मासूम नीतू आदिवासी की मां राजाबेटी ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है उसकी 12 साल की मासूम अचानक गायब हो गई है। इस मामले में मासूम के नाबालिग होने के चलते इस मामले में तत्काल अपहरण की एफआईआर दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में मासूम के नाबालिग होने के चलते पुलिस पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मासूम को तत्काल दस्तयाब करने के निर्देश थाना प्रभारी शिवसिंह यादव को दिए। टीआई को आज मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मासूम को मढरा गांव के आसपास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मासूम को मामा के यहां दस्तयाब कर लिया। जहां मासूम ने बताया कि वह अभी हाल ही में मामा के यहां आ सकी है।
वह घर से मामा के यहां के लिए निकली थी परंतु रास्ता भटकने पर वह क्षेत्र में भटकती रही। पुलिस ने 16 दिन बाद मासूम को दस्तयाब कर थाने लेकर आए। जहां रक्षाबंधन होने पर एसआई शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मासूम से राखी बंधबाकर रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया। इस मासूूम को दस्तयाब करने में पुलिस थाना पिछोर की टीम में विनोद भार्गव,शैलेंद्र सिंह चौहान,संतोष यादव ,रामनाथ रावत, बचान सिंह तोमर,राघवेंद्र पाल, मांगीलाल गुर्जर व देशराज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
