कलयुगी मां: दो युवकों के साथ बाईक पर आई एक महिला, नवजात को झाडी में फैंका और भाग गए,बच्ची की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के सिरसौना गांव से आ रही है। जहां आज एक नवजात शिशु को कलयुगी मां अपने दो ​साथियों के साथ सडक के किनारे झांडियों में फैंक गई। जब ग्रामीणों ने मां के पीछे दौड लगाई तो वह अपने साथियों के साथ भाग गई।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के सिरसौना गांव के ग्रामीणों ने बताया है कि आज दोपहर में एक बाईक पर दो युवक और एक महिला यहां आई और तीनों ने यहां सडक किनारे बाईक रोकी और मां ने एक पोटरी जैसी किसी बस्तु को झांडियों में फैंक दिया।

जैसे ही ग्रामीणों ने इसे देखा तो इस पोटरी में एक नवजात बच्ची थी। ​तत्काल इन्हें पकडने का प्रयास ​भी किया परंतु यह मौके से भाग गए। उसके बाद ग्रामीण मासूम को लेकर जाते इससे पहले ही मासूम ने दम तोड दिया। अब यह महिला कौन थी और इस मासूम को यहां क्यों फैंका यह जांच का विषय बना हुआ है।

माना जा रहा है कि उक्त नवजात 7 माह के लगभग का बताया जा रहा है। साथ ही माना जा रहा है कि किसी बिन व्याही मां ने इस मासूम को जन्म दिया है और उसके बाद मासूम के जन्म के बाद इसे बीएफ के साथ लेकर यहां आई और झांडियों में फैंककर भाग गई। पुलिस मामले की जांच की में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *