वीरेन्द्र रघुवंशी के इस्तीफा के बाद कमलनाथ ने किया समर्थन, बोले महल का कहर: ये है भाजपा का आज का असली रिपोर्ट कार्ड, हिसाब दिवस तय होने का इंतजार

शिवपुरी। कल से मध्यप्रदेश की राजनीति में हडकंप उस समय से बचा हुआ है जब से भाजपा के वर्तमान विधायक और दिग्गज भाजपा नेता वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपने पद पर रहते हुए भाजपा पार्टी से इस्तीफा दिया है। उसने इस इस्तीफा के चलते पूरे मध्यप्रदेश की राजनीति में हडकंप मचा हुआ है। इसे लेकर अब कांग्रेस के नेता और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वीरेन्द्र रघुवंशी के इस फैसले का समर्थन करते हुए एक पोस्ट अपने शोसल मीडिया पर अपलोड की है।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- ये है भाजपा का आज उजागर हुआ असली रिपोर्ट कार्ड: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कोलारस विधायक जी के इस्तीफे के कारणः 1. भाजपा में जारी ‘महल का क़हर’ 2. अखंड भ्रष्टाचार की राशि को ‘प्रसाद-नेग’ बताते हुए, उसकी सरेआम मंच पर ही बेशर्म मांग 3. जोड़-तोड़ की सरकार बनाने के बाद मप्र में मची त्राहि-त्राहि 4. भ्रष्टाचार के साथ भाजपाई मंत्रियों के अन्य ऐब… इस रिपोर्ट कार्ड के बाद भाजपाइयों को कुछ और सफ़ाई देनी है क्या? जनता तो भाजपा सरकार का 18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है, हिसाब दिवस भर तय होने का इंतजार है।
इसके साथ ही वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपनी शोसल साईड पर एक पोस्ट अपलोड की है। जिसमें उन्होने लिखा है कि मैं हृदय से आप सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं, कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मेरी जन्म भूमि कोलारस विधानसभा क्षेत्र की सेवा का अवसर मुझे मिला।
मुझे आपने ऐसी परिस्थितियों में चुनाव में जीत दिलाई जहां भारतीय जनता पार्टी विगत चुनाव में 27000 मतों से हरी तथा उपचुनाव में 8500 मतों से चुनाव हारी थी, पर आपने मुझे सेवा का अवसर दिया। पूरे 5 साल सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या भाजपा की या कोरोनाकाल रहा हो, मैंने हर परिस्थिति में क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी, लेकिन पार्टी में आए नए लोगों ने मेरे विश्वास और जन सेवा में रोड़े अटकाए मेरे विकास कार्य फिर भी नहीं रुके । अपने पूरे सामर्थ्य से आप सबकी सेवा करने का प्रयास किया।
कभी जाने अनजाने मुझसे कोई भूल हुई हो तो आपसे माफ़ी चाहता हूँ। मैंने समय-समय पर पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी अपनी पीढ़ा रखी लेकिन पार्टी ने मेरी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। मैं रात दिन पार्टी के अंदर की कलह नहीं चाहता। मैं जहां भी रहूंगा, जिस हाल में रहूंगा, संपूर्ण जिलावासियों की सेवा में तत्परता से रहूंगा। आपका वीरेन्द्र रघुवंशी विधायक कोलारस