शादी से पहले अफेयर: BF को छोड दूसरे युवक से कर ली युवती ने शादी,मनचले ने ससुराल के पूरे मोहल्ले में पर्चे बटवा दिए

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक युवती ने अपने एक्सबीएफ पर उसे प्रताणित करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए अपने बीएफ पर एफआईआर करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पिछोर के विजयपुर गांव की निवासी एक युवती ने बताया है कि उसका उसी के गांव के विकास जाटव से बीते 2017 से लब अफेयर चल रहा था। जिसके चलते माता पिता को जब यह बात पता चली तो गांव में बदनामी के डर बेटी की शादी कर दी। शादी के बाद आरोपी एक्स बीएफ उसे प्रताणित करने लगा। लगातार ससुराल में भी युवती के मोबाईल पर गंदी गंदी वीडियो भेजने लगा और उससे अश्लील बातचीत करने लगा।

हद तो तब हो गई जब आरोपी विकास जाटव ने अपनी ही एक्स जीएफ के बदनाम करने के लिए उसके ससुराल में उसके फोटो और पर्चे बटवाकर उसे बदनाम कर दिया। पीडिता का आरोप है कि उसके मायके पक्ष के लोगों ने मनचले इस मजनू को समझाने का प्रयास किया। परंतु उसके बाद उसने उसी के परिजनों पर मामला दर्ज करा दिया।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पीडिता ने बताया है कि जब उसका प्रेम प्रसंग विकास से चल रहा था तब से विजय के पास दोनों के साथ के कुछ फोटो और वीडियों है। अब वह इन्हीं वीडियों औंर फोटो के जरिए पीडिता को ब्लैकमेंल करते हुए उससे 1 लाख रूपए की मांग करता है। जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो उसने मेरे फोटो एडिट कर उसपर लिख दिया कि उसकी पहली शादी ​इस युवक के साथ हुई है और पूरी गली मौहल्ले में यह फोटो के पर्चे बटवा दिए।

पीडिता ने बताया है कि इस बात को लेकर उसके ससुरालजनों ने भी उसे घर से भगा दिया। इस मामले की शिकायत करने जब वह खोड चौकी पहुंचे तो वहां भी पुलिस ने पीडिता की सुनवाई नहीं की। जिसके चलते पीडिता ने अब इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक की शरण ली। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *