हलबाई की दुकान पर काम करने बाले दो दोस्त आपस में भिड गए, एक ने उठाकर लट्ट मार दिया

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां पुलिस सहायता केंद्र के पास दो दोस्त आपस में झगड़ लिए। इस पर एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त के सिर में लाठी मार कर उसे घायल कर दिया। शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार महुअर के पास वार्ड क्रमांक 8 का रहने वाला धर्मेंद्र पुत्र दयाराम केवट उम्र 24 वर्ष अपने एक दोस्त प्रमोद केवट के साथ करैरा कस्बे के पुलिस सहायता केंद्र के पास एक हलवाई की दुकान पर काम करते थे। आज दोनों के बीच किसी बात पर हुए मजाक के बाद झगड़ा हो गया।
इस झगड़े में प्रमोद केवट इतना नाराज हो गया कि उसने अपने दोस्त धर्मेंद्र केवट की लाठियां से मारपीट कर दी। बाजार में काफी देर तक तमाशा चलता रहा मौके पर मौजूद लोगों ने झगड़ाकर रहे दोनों दोस्तों को अलग किया। दोनों के बीच हुए झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है। धर्मेंद्र केवट की शिकायत पर पुलिस ने प्रमोद के वाट के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।