3 करोड 82 लाख के सहकारी बैंक के आरोपी को पुलिस ने दबौच लिया,मां के साथ निर्दोष होने की अर्जी लेकर पहुंचा था

शिवपुरी। आज कोलारस में सहकारी बैंक में 3.82 करोड़ के गवन के आरोपी को करैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि आरोपी मंगलवार की जनसुनवाई में अपनी मां के सामने अपने निर्दोष होने और जांच के बाद कार्रवाई करने की अर्जी लेकर भी पहुंचा था।

बता दें कि करैरा के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक सर्जन सिंह भदौरिया ने काफी समय पहले करैरा थाने में बैंक में हुए 3 करोड़ 82 लाख के घोटाले की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि शिवकुमार शर्मा सहायक समिति प्रबंधक टोडा पिछोर, रविन्द्र भार्गव तत्कालीन शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक करैरा, भृत्य गुरूदेव कुशवाह, सेवा निवृत्त भृत्य अरूण भार्गव, सेवा निवृत्त बैकिंग सहायक सीताराम ठाकुर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक करैरा द्वारा अपनी आईडी का उपयोग करते हुS बैंक के साथ बैंक की राशि का षडयंत्र पूर्वक गबन कर ली गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी तभी से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने उक्त आरोपियों में से भृत्य गुरूदेव कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। गुरूदेव उर्फ गौरव पुत्र गणेशीलाल कुशवाह की आईडी से 2 करोड़ रुपये की राशि षडयंत्र कर निकाल ली गई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *