सडक पर टहलते दिखा तेंदुआ,भाजपा नेता ने कैमरे में किया कैद, अक्सर रोड पर आ जाते है तेंदुआ

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर सतनवाडा क्षेत्र से आ रही है। जहां आज रोड पर तेंदुआ को स्पॉट किया गया है। यह तेदुआ रोड पर आसानी से टहलता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। जो अब शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार नरवर सतनवाड़ा मार्ग के बीच झिरना क्षेत्र में गुरुवार की रात 10 बजे भाजपा नेता कप्तान बाथम अपने परिवार के साथ शिवपुरी से नरवर की ओर वापस अपने घर लौट रहे थी इसी दौरान इसी दौरान सड़क किनारे एक तेंदुआ शिकार की तलाश में घूमता हुआ दिखाई दिया।
भाजपा नेता ने अपने मोबाइल के कैमरे से तेंदुआ का वीडियो बना लिया। उक्त वीडियो परिचितों के देने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया। बता दें कि नरवर-सतनवाड़ा मार्ग का झिरना क्षेत्र तेंदुओं की पसंदीदा जगह मानी जाती है यहां पानी का स्रोत अच्छा है इसके चलते जंगली जानवर आते रहते हैं यही वजह है कि आसानी से शिकार मिलने के चलते तेंदुए भी अक्सर झिरना क्षेत्र में देखे जाते हैं।