रक्षाबंधन पर चार बहनों के लिए SP का तोहफा, चौरी गया इकलौता 7 माह का रितिक जयपुर से बरामद, THANKU SP SHIVPURI

शिवपुरी। आज रक्षाबंधन का त्यौहार है। पूरा देश भाई बहन के इस त्यौहार को मनाने में जुटा हुआ है। इसी बीच शिवपुरी में चार बहनों के साथ एक ऐसी घटना घटित हुई कि उनके इकलौते 7 माह के भाई को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चारों बहनों के बीच रितिक इकलौता भाई था और अपने भाई को यह चारों बहनें पहली बार राखी बांधने का सपना देख रही थी। परंतु यहां एक महिला इन चारों बहनों के इकलौते भाई को चुराकर भाग गईंं।

जानकारी के अनुसार बीते रविवार को भौंती थाने में एक 7 माह के मासूम की मां आरती केवट ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे मैं अपनी बेटी उम्र 4 साल और मेरे 7 माह के बेटे कार्तिक के साथ घर पर थी। तभी एक अज्ञात महिला मेरे घर पहुंची और बोली हमारी गाड़ी खराब हो गई है मुझे पानी पीला दो। मैंने उसे पानी दिया और वह घर में बैठ कर अपनी गाड़ी का इन्तजार करने लगी। बातों-बातों में महिला ने अपने आप को खनियाधाना की रहने वाली बताया साथ ही शिवपुरी जाने की बात कही थी।

आरती ने बताया था कि शाम 5 बजे उसे लेने एक बाइक सवार युवक पहुंचा। मुझे भी बाजार जाना था इसलिए मैंने उन्हें बातों के बीच में बाजार जाने की बात कह दी थी। इसी दौरान अज्ञात महिला ने कहा कि हमारे साथ ही चल तो हमें भी बाजार से खरीददारी करनी है। फिर मैं अपने 7 माह के बच्चे को साथ लेकर उनकी बाइक पर ही बाजार चली आई। बाजार में जब मैं सब्जी लेने रुकी थी, तब वो मेरे बच्चे को महिला अपनी गोदी में लेकर खिला रही थी। फिर मैंने पलटकर देखा तो महिला मेरे बच्चे को लेकर बाइक सवार युवक के साथ भाग गई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी।

जब मासूम का कही पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साएं ग्रामीणों को समझाकर आश्वासन दिया कि वह उक्त मासूम को जल्द से जल्द परिजनों को सौंप देगे। उसके बाद पुलिस इस मासूम की खोज में जुट गई। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपीयों की पतारसी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया।

उसके बाद पुलिस अपने मुखबिर तंत्र से मासूम को खोजते खोजते जयपुर जा पहुंची और मासूम को जयपुर से बरामद कर लिया। उक्त मासूम को बरामद करते ही रक्षाबंधन पर चार बहनों को उसके भाई को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले को लेकर धन्यवाद भी दिया है। अब आरोपीयों ने इस पूरी घटना को क्यों कारित किया है कैसे कारित किया है और क्या उद्देश्य था यह पुलिस की 2 बजे होने बाली प्रेसवार्ता के बाद स्पष्ठ होगा।

पुरानी खबर यहां पढें

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *