अपने आंगनवाडी केन्द्र पर पोषण आहार वितरित कर रही थी आंगनवाडी कार्यकर्ता, जमकर पीटा

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के धामनटूक गांव से आ रही है। जहां चार आरोपीयों ने एक आंगनवाडी कार्यकर्ता की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित आगंनवाडी कार्यकर्ता ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी बाई पत्नी ललिताचरण धाकड़ उम्र 58 साल निवासी ग्राम धामनटूक मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पोषण आहार बांट रही थी। इसी दौरान नरेश जाटव, देवेंद्र जाटव, सुरेंद्र जाटव और शिवलाल जाटव आकर गाली गलौज करने लगे। गालियां देने से मना किया तो चारों ने मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मारपीट कर दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement
