रिश्ते में लगने बाले मामा के साथ भाग गई 17 साल 10 माह की किशोरी, अपहरण की FIR

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ढकरौरा गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल 10 माह की किशोरी अपने ही रिश्ते में लगने बाले मामा के साथ भाग गई है। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
जानकारी के अनुसार ढकरौरा गांव के एक आदिवासी परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उनकी 17 साल 10 माह की बेटी घर पर अकेली थी। वह मजदूरी करने गए थे। जब लौटकर आए तो उनकी बेटी घर पर नहीं थी। परिजनों ने उसे हर संभव जगह तलाश किया परंतु कही पता नहीं चला।
परिजनों ने संदेह व्यक्त करते हुए बताया है कि उसकी बेटी की फोन पर बात उसके चाचा के साले यानी मामा जयभान आदिवासी निवासी खैरोना रन्नौद से होती रहती थी। उसकी रिश्तेदारी गांव में थी तो वह आए दिन गांव में आता जाता रहता था। जिसके चलते उन्हें संदेह के कि उनकी बेटी को जयभान अपने साथ भगाकर ले गया है। इस मामले में किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।