मंदिर के पास में बिजली विभाग ने खुलेआम खोल रखी है मौत की दुकान,कॉलोनी में आक्रोश,कवर्ड कराने की मांग

शिवपुरी। खबर शहर के न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी भारतीय विद्यालय के सामने से आ रही है। जहां लुटेरे विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर कॉलोनी के लोगो में आक्रोश है। यहां विभाग के जिम्मेदारों ने यहां खुलेआम डीपी पर मौत की दुकान खोल रखी है। इस मामले की वह शिकायत कई बार जिम्मेदारों से कर चुके है। परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसके चलते अब लोगों में इस मामले को लेकर आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार न्यू द्धारकापुरी कॉलोनी में स्थिति पूर्ण कामेश्वर महादेव मंदिर के बाहर एक डीपी रखी हुई है जिसके तार खुले हुए हैं तथा जमीन से बहुत नीचे हैं इस कारण आने जाने वाले लोगों को खतरा बना रहता है मंदिर में प्रतिदिन काफी महिला पुरुष एवं बच्चे दर्शन के लिए आते हैं कॉलोनी के छोटे बच्चे भी खेलते है और साइकिल चलाते हैं हमेशा किसी अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है।

इसे लेकर कई बार कॉलोनी वासी विजली बिभाग के जिम्मेदारोें से डीपी के चारों साइड तार की जाली लगाए जाने की मांग की। परंतु यहां विभाग के कान पर जू तक नहीं रेंगी। बिभाग किसी बडे हादसे के इंतजार में है। जिसे लेकर अब स्थानीय लोगों ने विभाग के जिम्मेदारो से ट्रासंफार्मर को कवर नहीं करने की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

इस दौरान कॉलोनी के संदीप सिंह गौर, अनिल खटीक, नरेंद्र पचौरी, राकेश गुप्ता, सोनू गोयल, सनी गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह राजावत, पिंटू पाराशर, धर्मेंद्र जैन, दिनेश बंसल, नितिन श्रीवास्तव, राजू राठौर, महेंद्र सेजवाल, श्रीमती लक्ष्मी गर्ग, देवेंद्र गुप्ता, अंकित जैन, गिरीश जैन, विकास गुप्ता, राजकुमार जैन, पीसी जैन, केएन श्रीवास्तव, शरद मामा, राधा मोहन समाधिया, रमेश खंडेलवाल, कल्याण प्रसाद, विकास खटीक, रंजीत खटीक, मनीष गोयल, मनीष जैन, पीके मिश्रा, पवन रमन गुप्ता, पाराशर मामा, नीरज बांगर, आरएस शर्मा, कपिल शर्मा, जगदीश कुशवाह, महेश शर्मा रेंजर एवं समस्त कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *