नशेडियों से परेशान कॉलोनी ​निवासियों ने DM से लगाई मदद कि गुहार

शिवपुरी। शहर के चंद्रा कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने नशेड़ियों से परेशान होकर उनके आतंक से निजात दिलाने की गुहार मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत लेकर पहुंचे नबाब साहब रोड़ चंद्रा कालोनी के रहने वाले लोगों ने बताया हाथीखाना पुलिया के पास आवारा तत्व रात में दिन में किसी भी समय पुलिया पर आकर बैठते हैं और तरह-तरह के नशा करते हैं। उन्हें पता चला है कि कोई आस-पास का आदमी स्मैक बेचने का व्यापार करता है। इसी के चलते पुलिया पर नशेड़ियों कि भीड लगी रहती है। नशे के आदि हो चुके लोग आस-पास के घरों से मौका मिलते ही चोरी भी कर ले जाते हैं। इसके चलते इस राह से निकलने में महिला सहित बच्चे भी भयभीत रहते हैं।

चंद्रा कालोनी के रहने वाले बालू राम रावत ने बताया कि 26 अगस्त को नशेड़ियों ने पुलिया से लोहे की छड़ें निकालने के लिए धमाका तक कर दिया था। धमाका इतना तेज हुआ था कि आस पास के रहने वाले सभी लोग घरों से निकला आए थे। सभी कॉलोनी वासियों को अब धमाके के बाद डर सताने लगा है। आज नशे के कारोबार करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिया पर पुलिस गश्ती लगाने की मांग की है जिससे कॉलोनीवासी भय मुक्त रह सकें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *