अवैध रूप से बेच रहा था शराब 10 पेटियों के साथ युवक गिरफ्तार

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र कि है जहां पुलिस ने अवैध रूप से टपरे में संचालित शराब की दूकान का पता लगाकर दुकान से 50 हजार रुपए की कीमत की देशी शराब की पेटियों को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

जानकारी अनुसार करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम मुंगावली रोड किनारे पुलिया के पास बने टपरे में शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई थी।

टपरे के भीतर से एक युवक को गिरफ्तार कर देशी शराब की दस पेटियों को जप्त किया गया था। जिसकी कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित लोधी पिता माखनलाल लोधी उम्र 24 निवासी ग्राम मुगांवली का रहने वाला बताया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजी बद्ध किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *