सहाब! मुझे जिला बदर की धमकी देकर दीमान जी मांग रहा है रिश्वत,कलेक्टर से शिकायत,रिश्वत से भरा AUDIO वायरल

शिवपुरी। आज कलेक्टर के पास जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने एक प्रधान आरक्षक और एक युवक पर जबरन रिश्वत बसूलने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने कलेक्टर से की। जहां आज सीएम के दौरे के चलते कलेक्टर नहीं होने के कारण महज आबक जावक में देकर आ गया।

जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा पुत्र बनवारी प्रसाद शर्मा निवासी खनियांधाना ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया है कि वह ग्राम जुझाई करैरा का निवासी है और अब पूरे परिवार सहित खनियांधाना में रहता है और वहां लोडिंग चलाता है। पीडित का कहना है कि उसकी पत्नि खनियांधाना में ही सरकारी टीचर है। इस कारण से वह बीते 15 साल के खनियांधाना में ही रहता है।

बीते रोज उसके मोबाईल पर मोबाईन नंबर 9753647788 से कॉल आया और उसने बताया कि वह करैरा थाने से मोहन बघेल दीमानजी बोल रहा है। उनके उपर जिला बदर की कार्यवाही होने बाली है। अगर कार्यवाही रूकवानी है तो ​थाने आ जाआ। उसके बाद उसके वाट्सएप कॉल पर एक कॉल आया और उक्त मोहन सिंह बघेल से उससे 20 हजार रूपए की मांग की। इसे युवक ने अपने मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया और यह रिश्वत से भरा कॉल भी युवक ने अपनी शिकायत में संलग्न किया है। युवक ने उक्त रिश्वतखोर प्रधान आरक्षक पर कार्यवाही की मांग कलेक्टर से की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *