3 बहनों के इकलौते भाई की निर्माणाधीन PM आवास में नरियल की रस्सी से लटकी मिली लाश, LOVE अफेयर के चलते हत्या की आशंका

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के रन्नौद नगर परिषद क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 25 साल के युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के अनुसार भोला खटीक उम्र 25 साल निवासी रन्नौद की लाश उसी के नव निर्माणाधीन पीएम आवास योजना के मकान में लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि भोला खटीक अपनी 3 बहनों का इकलौता भाई था। पिता की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी भोला के उपर ही थी।

भोला की मां गुड्डी खटीक ने बताया है कि उसकी तीनों बहनों और उसकी अभी शादी नहीं हुई है। वह अपने अपनी दो बहनों की शादी करने के बाद खुद शादी करने की बात कह रहा था और आज उसकी लाश उसी के मकान में मिली है।

मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके बेटे की किसी अज्ञात युवक ने हत्या कर लाश को टांगा है। मां को संदेह है कि जिस तरह से बेटे को फांसी पर लटकाया गया है ऐसे कोई युवक फांसी लगा ही नहीं सकता। मां का आरोप है कि उसके बेटे की जहां लाश मिली है। वहां उसके पैर जमींन पर ही है। साथ ही उसने नरियल की रस्सी से फांसी लगाई है यह संभव ही नहीं है।

बताया जा रहा युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उसकी हत्या की गई है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *